खैरागढ़। जिले के रश्मि देवी पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अनिकेत मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को ऐसा सबक सिखाने की ठानी, जिसे देखकर पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
हाथों में हथकड़ी, चेहरे पर शिकन और पुलिस के घेरे में चलता यह अपराधी जब मुख्य मार्ग पर जुलूस के रूप में निकला तो सड़क किनारे खड़ी भीड़ ने सख्त कार्रवाई की यह तस्वीर देखी और कानून के इस नए तेवर की सराहना की।
रश्मि देवी फ्यूल पंप के एक कर्मचारी पर यह हमला उस वक्त हुआ था, जब वह अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त था। अचानक हुए इस हमले से न केवल पेट्रोल पंप कर्मी बल्कि वहां मौजूद ग्राहक और आसपास के लोग भी सकते में आ गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस बार पुलिस ने सिर्फ गिरफ्तारी तक मामला सीमित नहीं रखा, बल्कि अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए अनिकेत मेश्राम को हथकड़ी लगाकर शहर के मुख्य मार्ग से पैदल घुमाया।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग सड़कों पर जमा हो गए और पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को करीब से देखने लगे। शहर में इस तरह किसी अपराधी को सार्वजनिक रूप से हथकड़ी में घुमाया गया, जिससे आम जनता में यह संदेश गया कि अब अपराधियों की खैर नहीं है।
लोग अपने मोबाइल फोन से इस नजारे को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा करने लगे और कुछ ही देर में यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बन गया।
कई मामलों में जेल जा चुका है आरोपी
अनिकेत मेश्राम पहले भी अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। वह बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अड्डेबाजी और नशाखोरी करते कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, लेकिन हर बार बच निकलने में कामयाब हो जाता था।
इस बार पुलिस ने उसे सिर्फ गिरफ्तार करने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि शहरवासियों को दिखा दिया कि अपराध की राह पर चलने वालों को अब कोई राहत नहीं मिलेगी।
पुलिस का संदेश – कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं
पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि अब अपराधियों के लिए खैरागढ़ में कोई जगह नहीं है। जो भी कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद शहर के लोगों ने पुलिस की तारीफ की और उम्मीद जताई कि यह अभियान केवल एक बार की कार्रवाई न बनकर आगे भी जारी रहेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677