लायंस क्लब ने मनाया होली मिलन

कोरबा। लायसं क्लब ऑफ  द्वारा 27 मार्च को संचालक मंडल एवं सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक पश्चात् होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

सभी साथियों द्वारा एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर धूम-धाम से होली मनाया गया।

कार्यक्रम में पीएमजेएफ  जयप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), मीना सिंह, क्लब अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, सचिव रविशंकर सिंह, हरीश अग्रवाल, आनंद प्रसाद जायसवाल, पदमसिंह चंदेल, सत्येन्द्र वासन, दीपक माखीजा, एमजेएफ  राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), नन्दकिशोर अग्रवाल, कामायनी दुबे, शिव अग्रवाल (माडर्न एग्रो), अमरेश सिंघानिया, एमजेएफ एसके अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरविन्द साहू, मधु पाण्डेय, शहनाज शेख, राजेन्द्र डागा, मनमोहन यादव, भगवती गोयनका, रमेश शर्मा, भाविन उपाध्याय उपस्थित थे।