टक्कर से राहगीर की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। जिले के मड़वारानी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी। घटना में मंगल सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। भारी वाहन, कार, यात्री बसें और बाइक सवार घंटों तक फंसे रहे। सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का और उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि और वाहन मालिक की ओर से 2 लाख रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद करीब 4 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद जाम समाप्त हुआ। उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत
कनकी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सर्वमंगला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कनकी मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार 39 वर्षीय फणीश्वर यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जप्त कर लिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।