पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए प्रकोष्ठ का गठन

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने गर्मी के मौसम में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं  का त्वरित निराकरण करने एवं हैंडपंप के संचालन, संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन कर अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

यह पेयजल प्रकोष्ठ 30 जून तक की अवधि तक प्रभावशील रहेगा। जिसके अंतर्गत नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा के सहायक अभियंता पीपीएस पैंकरा मोबाइल नंबर को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मानचित्रकार पीएचई  पीएल गढ़ेवाल मोबाईल नंबर8827511795 एवं अनुरेखक पीएचई एसएस कोर्राम मोबाइल नम्बर62658 81469 को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक बनाया गया है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया जाएगा।

ईई पीएचई ने बताया कि जिला स्तर पर खंड कार्यालय कोरबा एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखंड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी।

शिकायत, सुझाव उक्त स्थलों पर दर्ज किया जाएगा। साथ ही विभागीय टोल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत, सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।