नपा बांकीमोंगरा अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

कोरबा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने अपने पद का औपचारिक पदभार ग्रहण लिया ।

इस अवसर पर नगर पालिका परिसर स्थित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा पुजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन कार्ययालय का फीता काट कर प्रवेश किया जिसमें उपाध्यक्ष गायत्री कंवर एवं नवनिर्वाचित पार्षद गण के बीच पदभार लिया। आज से विभाग की कार्यप्रणाली अब सुचारु रूप से संचालित होने लगेगी।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, भाजपा बांकीमोंगरा प्रभारी दिनेश सिंह, भाजपा बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।