कोरबा। जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-130 पर बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम लमना में ट्रेलर की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय समारसय खैरवार के रूप में हुई है।
वह नवापारा विद्यालय से परीक्षा कराकर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक का सिर सडक़ से टकरा गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी-उपरोड़ा भेज दिया है।
बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। शिक्षक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच पर भारी वाहनों की संख्या बढऩे से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सडक़ सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677