जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौच की शिकायत

कोरबा। पुरानी बस्ती निवासी ईश्वर प्रसाद साहू ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपने पुत्र और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौच करने वाले लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।


ईश्वर प्रसाद साहू ने शिकायत में बताया कि 20 मार्च को देर रात 11.30 बजे बंटी साहू एवं दीपक साहू उर्फ रिंकू साहू पिता मोतीलाल साहू, निवासी पुरानी बस्ती द्वारा उसके पुत्र विशाल साहू को कथित व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर घर के सामने आकर एवं घर में घुसकर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी।

मेरे पुत्र के बाहर निकलने पर उसे पकडक़र घसीटकर घर के बाहर एवं अंदर मारने पीटने लगे तथा मेरे द्वारा बीच बचाव किया गया तथा मुझे भी गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई तथा मेरे साथ भी मारपीट की गई। जिसकी वीडियो रिकार्डिंग एवं वाइस रिकार्डिंग भी मेरे पास मौजूद है।

इस घटना से मेरा परिवार भयभीत है। ईश्वर प्रसाद साहू ने पुलिस अधीक्षक से बंटी साहू एवं दीपक साहू उर्फ रिंकू साहू पिता मोतीलाल साहू के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन किया है।