मिनीमाता कॉलेज में मनाया गया विश्व जल दिवस

कोरबा। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में शनिवार को रसायनशास्त्र विभाग द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने जल ही जीवन है का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में सुश्री अपर्णा झा, केनिस्ट, जिला जल परीक्षन प्रयोगशाला शाला, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह एवं मुख्यवक्ता का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा डॉ. श्रेणी दिवाकर, विभागाध्यक्ष रत्तायनशास्त्र ने किया।

कार्यक्रम का संचालन कु. ईशा चौहान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में रत्तायनशास्त्र विभाग की छात्रायें कु. दिव्या, कु, दिव्यज्योति, कु. सुधा महंत, तथा कु. साकी गुप्ता ने जल के महत्व के बारे में अपने-अपने विचार रखे।

अपर्णा झा ने पेयजल के महत्व एवं उससे संबंधित भौतिक एवं रसायनिक पैरामीटर की जानकारी छात्राओं को दी और दूषित जल के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया।

अंत में सभी छात्राओं ने जल संरक्षण के लिए जल शपथ लिया तथा कु. पिंकी बौरी ने आभार व्यक्त किया।