केएन कॉलेज में रासेयो की बी प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध जिला के कमला नेहरू महाविद्यालय में रासेयो की बी प्रमाण पत्र की परीक्षा प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के संरक्षण में संपन्न हुई।
बाह्य परीक्षक के रूप में स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा के कार्यक्रम अधिकारी राजू सिंह कंवर उपस्थित थे। रासेयो स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में ग्रामीण विकास की योजनाएं महत्वपूर्ण और बेहद जरूरी है, इन योजनाओं को घर-घर गांव-गांव तक पहुंचाकर लोगों को जागरूक करने में रासेयो स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
बाह्य परीक्षक राजू सिंह कंवर ने कहा कि अध्ययन काल में सेवा के लिए समय निकालकर दिल से कार्य करना व्यक्तित्व के विकास में अत्यंत आवश्यक होता है।
परीक्षा के संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय एवं प्रीति द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बी प्रमाण पत्र परीक्षा में राजेंद्र यादव, देवांश कुमार तिवारी ,देवेंद्र जायसवाल, इंदु सोनवानी, वंदना पटेल, मुस्कान राजपूत ,मासूम मानिकपुरी, पूजा केवट, तेजस बंजारे, आदि स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677