कोर कमेटी और पार्षदों की गौरीशंकर ने ली क्लास

6 घंटे चली बैठक में डरे-सहमे रहे पार्षद

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में सभापति चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की करारी हार को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है।

मामले की पतासाजी के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है जो मंगलवार को कोरबा पहुंची। भाजपा कार्यालय में पहले तो कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक ली गई उसके बाद पार्षदों से राय-शुमारी की गई। 6 घंटे तक चली बैठक में पार्षद डरे-सहमे भी नजर आए।


भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कोरबा में सभापति चुनाव को लेकर पार्टी की हुई किरकिरी को गंभीरता से लिया है। कोरबा विधायक ने अपने स्वभाव के हिसाब से भाजपा के बागी निर्वाचित नूतन सिंह ठाकुर को शुभकामनाएं दे दी थी जिसे भी पार्टी ने अनुशासनहिनता मान कर नोटिस थमा दिया था।

इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता व बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह और श्रीनिवास के साथ एक समिति का गठन किया था। समिति के सदस्य मंगलवार को दोपहर 2 बजे कोरबा पहुंचे।

सबसे पहले टीपी नगर स्थित पं. दीनदयाल कुंज भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी के लोगों की बैठक लेकर घटनाक्रम की जानकारी से अवगत हुए। उसके बाद कोरबा नगर निगम में निर्वाचित पार्षदों की बैठक लेकर भाजपा के सभापति प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की करारी हार और भाजपा के बागी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर के निर्वाचन को लेकर उत्पन्न हुए परिस्थितियों की जानकारी ली।

समिति के सदस्यों ने सामूहिक के अलावा अलग-अलग सदस्यों और पार्षदों से चर्चा की है। सूत्रों की माने तो जांच दल में आए सदस्यों ने इस बात को गंभीरता से लिया है कि सभापति निर्वाचन के दिन मतदान से पूर्व बंद कमरे में उपस्थित पार्षद और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा की उपस्थिति के बावजूद पार्षदों ने आखिर बागी रूख क्यों अपनाया और घोषित प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के पक्ष में न होकर बागी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर के पक्ष में बने माहौल के लिए जिम्मेदार कौन-कौन हैं, इस पर भी समिति के सदस्यों ने गंभीरता से लिया है।

सभापति के दावेदारों को लेकर भी जांच दल ने गंभीरता जताई है। इसके अलावा जांच समिति ने अनुशासन बनाए रखने की हिदायत देते हुए पार्टी हित में कार्य करने का निर्देश देकर 6 घंटे बाद रात्रि 8 बजे कोरबा से रवाना हुए।

आज की घटनाक्रम पर पार्टी कार्यकर्ताओं की निगाहें टिकी हुई थी कि जांच दल का रूख क्या होगा। सूत्रों की मानें तो जांच दल ने रिपोर्ट एकत्र कर प्रदेश नेतृत्व में सौंपने की बात कही है।

मंगलवार को जांच दल के कोरबा पहुंचने पर महापौर संजूदेवी राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश मंत्री विकास महतो, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, अशोक चावलानी सहित अन्य ने स्वागत किया।