भिलाईबाजार बाजार चौक तक हो सडक़ डामरीकरण

कोरबा। भिलाईबाजार निवासी समाजसेवी प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हरदीबाजार सरईसिंगार से भिलाईबाजार तक बनने वाले सडक़ के डामरीकरण में भिलाईबाजार बाजार मुड़ा चौक से एक किलोमीटर बाजार चौक तक सडक़ को जोडऩे की मांग की है।

श्री जायसवाल ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में अवगत कराया गया है कि वर्तमान में हरदीबाजार से भिलाईबाजार तक सडक़ डामरीकरण का काम चल रहा है, उसी में भिलाईबाजार एक किलोमीटर भिलाईबाजार बाजार चौक तक जोडऩे हेतु निवेदन किया गया है।

पूर्व में भी इस विषय में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल  का अनुशंसा पत्र कलेक्टर जनदर्शन में दिया जा चुका है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि एक किलोमीटर भिलाईबाजार बाजार चौक तक सडक़ डामरीकरण किया जाए।