समृद्ध कटघोरा बनाने सबका सहयोग जरूरी : राज जायसवाल

सफाई अभियान का लिया जायजा

कोरबा। कटघोरा नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल ने पद भार ग्रहण करते ही कटघोरा की मूलभूत समस्याओं को लेकर पालिका के सभागार में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विभाग प्रमुखों एवं सभी पार्षदों के साथ पेय जल, सफाई, विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली।


बैठक का मुख्य रूप से  गर्मी में कटघोरा वासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए निर्देश दिए गए ,साथ ही सफाई मित्रों की संख्या बढ़ाने और शहर के हर स्पॉट को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में अध्यक्ष राज जायसवाल ने कटघोरा के विकास के लिए बिना किसी राजनीति के सबको मिलकर समृद्ध कटघोरा बनाने के लिए सहयोग मांगा है।

पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल ने कटघोरा मल्दाघाट स्थित पंप हाउस में पहुंचकर टंकी की सफाई और मौके जायजा लिया। पालिका के अधिकारियों को तत्काल टंकी की सफाई, उसके सही ढंग से ढक्कन आदि की तत्काल व्यवस्था कर ढँकने को कहा, साथ ही इस क्षेत्र को फेंसिंग कराने के निर्देश दिए।

राज जायसवाल ने कहा कि  नगर वासियों को सदैव स्वच्छ जल मिल सकें, इसके अतिरिक्त अभी जिन वार्डों में पानी की समस्या हो रही हैं उसका निराकरण भी टैंकर आदि के माध्यम से करने के निर्देश दिए।