घर के बाथरुम में था जहरीला नाग सांप,विषधर को देखकर घर के लोगों के छूटे पसीने,सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यु

कोरबा शहर में सांप निकलने की घटनाओं में एक बार फिर से वृद्धी होने लगी है,जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

ऐसी ही एक घटना पोड़ीबहार क्षेत्र में देखने को मिली जहां सतीश कुमार नामक व्यक्ति के घर में जहरीला नाग सांप निकला। सांप घर के बाथरुम में मौजूद घर के एक सदस्य ने जब बाथरुम खोला तब सांप की फुंकार सुनकर वह डर गया।

उसने घर के अन्य सदस्यों को इस बात की जानकारी दी,जिसके बाद सांप के रेस्क्यु के लिए सर्पमित्रों को फोन किया गया। बिना देर किए सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ दिया।