कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर काम किया जा रहा है विद्यार्थियों से लेकर आम लोगों को इसमें जोड़ा गया है अंजलि तिवारी के द्वारा बालको नगर क्षेत्र के पाडि़मार विद्यालय और अन्य केदो में योग अभ्यास कराया जा रहा है लोगों की रुचि इसमें लगातार देखने को मिल रही है।
बालक बालिका महिलाओं सहित 47 लोगों ने अपनी उपस्थिति इस केंद्र में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। आयुष केंद्र में अंजलि की पदस्थापना योग शिक्षिका के रूप में की गई है। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस को दिखाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना शुरू किया है।
योग और प्राणायाम की विधा में लोगों को दश करने और इसके फायदे बताने का काम भी इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। वे यह बताने का प्रयास कर रहे हैं स्वस्थ जीवन शैली के लिए इस प्रकार की पद्धति को अपनाना अत्यंत आवश्यक है और ऐसा करना लोगों के लिए हितकर भी होगा।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली और कोरबा से लेकर औद्योगिक प्रदूषण के कारण कई प्रकार के खतरे हर कहीं बड़े हुए हैं। इस स्थिति में लोगों को समस्याएं तो है ही। समय के साथ वह अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होते जा रहे हैं और शायद यही कारण है कि योगाभ्यास की कक्षाएं शुरू होने को यहां पर काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677