कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में अपने शिकायतों के समाधान के लिए आए आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन में भूमि सीमांकन के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए सभी तहसीलदारों को सीमांकन के सभी आवेदनों को अभियान चलाकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जनदर्शन में आज कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके अंतर्गत, मुआवजा दिलाने, मानदेय भुगतान, अतिक्रमण हटवाने, अनुकम्पा नियुक्ति, आर्थिक सहायता मजदूरी भुगतान, सहित अन्य आवेदन शामिल है।
कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का उचित परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज बंजारे, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा, खाद्य, समाज कल्याण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677