इटारसी-बैतूल। मध्य प्रदेश के इटारसी-बैतूल में ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के जेब से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मिले। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी के रूप में हुई है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मध्य प्रदेश के इटारसी-बैतूल रेल लाइन पर हुआ है जहां एक युवक का शव मिला है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक जींस पहने हुए था। ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया था।
जांच अधिकारी प्रेम लाल परते के अनुसार मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मिले। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के सीतामढ़ी कोरबा निवासी अनिल कुमार उम्र (25वर्ष) रजक पिता राजकुमार रजक के रूप में हुई है।
मिले नंबर में फोन करने पर उसकी बहन से बात हुई। बताया गया कि युवक भोपाल से लौट रहा था। शनिवार रात को शव को बरामद कर घोड़ाडोंगरी सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव खंबा नंबर 831/20 के पास मिला था।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि धाराखोह के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर युवक गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677