सरगुजा।लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर से सटे जंगल में एक महिला का जला हुआ कंकाल बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की थी। पहचान छिपाने के लिए पति ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी पति अमरीश कुमार निषाद को हिरासत में ले लिया है।
पति ने गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी
महिला की पहचान मोनी निषाद (28), निवासी ग्राम कसौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। महिला के पति अमरीश कुमार निषाद ने मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित जीआरपी थाने में 14 फरवरी को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने पुलिस को बताया कि वे ट्रेन से अनूपपुर से कटनी जा रहे थे, तभी पत्नी वॉशरूम जाने के बहाने निकली और लापता हो गई। पुलिस को यह कहानी संदिग्ध लगी, क्योंकि ट्रेन के अगले स्टेशनों तक कोई जानकारी नहीं मिली।
पत्नी के चरित्र पर शक करता था आरोपी
जब पति से दोबारा सख्ती से पूछताछ हुई, तो उसने हत्या की साजिश कबूल ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके चरित्र पर शक करती थी और किसी अन्य महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाकर झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर उसने उसे मारने की योजना बनाई।
11 फरवरी को अमरीश अपनी पत्नी को घूमाने के बहाने जंगल ले गया और गला घोंटकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकला।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677