वाहन पलटने से धुमाल पार्टी के आधा दर्जन लोग घायल, सिमगा से अंबिकापुर जाते समय सुतर्रा मोड़ में हुई घटना

कोरबा में सुतर्रा के समीप तेज रफ्तार माजदा वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित माजदा सड़क किनारे पलट गई। हादसे में धुमाल पार्टी के आधे दर्जन सदस्य घायल हो गए। घटना में वाहन चालक को भी गंभीर चोटें आई। संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई है।

बताया जा रहा है कि अंबिकापुर में विवाह कार्यक्रम आयोजित था। जिसके लिए सिमगा के धुमाल पार्टी को बुलाया गया था । माजदा मेटाडोर का चालक धूमाल पार्टी के लगभग 12 सदस्यों को लेकर सिमगा से अंबिकापुर जाने निकला था । वे कटघोरा थानांतर्गत सुतर्रा के समीप पहुंचे थे।

इसी दौरान माजदा के चालक आनंद राम को झपकी आ गई। उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया । अनियंत्रित माजदा सड़क किनारे पलट गई। घटना के वक्त ट्राली में धूमाल पार्टी के सदस्य गहरी नींद सोए हुए थे। माजदा के पलटते ही जोर से झटका लगने पर उनकी नींद टूट गई। उन्हें कुछ सूझ नही रहा था ।

धूमाल पार्टी के सदस्य किसी तरह खुद को संभाले, तो पंकज कुमार देवदास सहित आधे दर्जन से अधिक लोग घायल मिले। वहीं माजदा का चालक केबिन में ही फंसा हुआ था। उसे गंभीर चोटें आई थी। धूमाल पार्टी के सदस्यों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला। साथ ही 108 डॉयल कर संजीवनी एक्सप्रेस के कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। कंट्रोल रूम से इवेंट मिलते ही संजीवनी कर्मी मौके पर पहुंचे।

घायल युवक ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और 108 को सूचना दी गई इसके बाद उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया शादी कार्यक्रम में जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने आनन फानन सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। खासबात तो यह है कि घटना की सूचना न तो कटघोरा पुलिस को दी गई और न ही अस्पताल पुलिस चौकी को ।