मानिकपुर चौकी अंतर्गत शारदा विहार आवासीय क्षेत्र के मुड़ादाई मंदिर के पास चोरी करने के एक मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दुपहिया और लोहे का सामान बरामद किया गया है। इनमें से एक शातिर बदमाश बताया गया है।
मानिकपुर चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े विशाल साहू और अमर नायडू दोनों सीतामणी निवासी है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में लोहे के राड बरामद किया है।
कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने हाल में ही हुई चोरी की एक घटना को लेकर इन दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन मकान मुड़ा दाई मंदिर के पास बनाया जा रहा है उनके द्वारा लोहे के रॉड और अन्य सामान की चोरी की गई थी। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद जांच कार्रवाई शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर विशाल केवट और अमन नायडू दोनों को पुलिस ने पकड़ा। जहां उनसे पूछताछ शुरू की गई । पहले तो चोरी करने से इनकार किया लेकिन जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इस दौरान उनके कब्जे से एक बाइक बरामद हुई। पुलिस को संदेह हुआ और उसने और पूछताछ की तो भारी मात्रा में लोहे के एंगल बरामद हुए।
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय विशाल केवट सीतामढ़ी निवासी है। बड़े शातिर अपराधी हैं। कुछ माह पहले ही रेलवे फाटक सीतामढ़ी के पास ट्रक चालकों से लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी। उसमें विशाल केवट आरोपी था। जहां कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल दाखिल किया था। कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया हुआ है। उसके बाद अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मानिकपुर चौकी आने में पदस्थ एएसआई अमर जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी साथी हैं। उनसे और भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है।
मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गुरुवार को आरोपियों को कोरबा के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677