कोरबा। शेगांव के संत श्री गजानन महाराज के प्रकट दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम श्री गजानन साईं मंदिर परिसर बुधवारी में आयोजित है। बुधवार को गणेश सेवा समाज, भगिनी मंडल व महाराष्ट्र मंडल ने संयुक्त रूप से गजानन स्वामी का दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
उत्सव का शुभारंभ कोसाबाड़ी स्थित मनसा पूरन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ श्री गजानन साईं महाराज की पालकी यात्रा से हुआ। पालकी यात्रा में जहां श्री साईं बाबा की मूर्ति वाहन पर सवार थी, वहीं गजानन महाराज की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
पालकी यात्रा का उत्साह ढोल-ताशा, वाद्य यंत्र के कलाकार बढ़ा रहे थे। उनके पीछे श्री साईं बाबा और उनके समर्थकों की टोली समाज की युवतियां व महिलाओं के साथ पुरुष वर्ग के लोग चल रहे थे। विशेष आकर्षण शेगांव के गजानन साईं का स्वरूप धारण किए झांकी रही। हाथों में ध्वज लिए भजन-कीर्तन करते समाज के लोग चल रहे थे।
पालकी यात्रा कोसाबाड़ी से शुरू होकर सुभाष चौक निहारिका होते हुए घंटाघर से बुधवारी स्थित श्री गजानन साईं मंदिर परिसर पहुंची, जहां पालकी यात्रा को स्वागत पूजन के बाद विश्राम दिया गया। समाज की ओर से मंदिर परिसर के बाहर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा के समक्ष सभी उपस्थित होकर महाराज की जयंतीमनाई।
जयंती मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज का दूध से स्नान कराया गया। पूजन, उद्बोधन के बाद भारत माता की आरती की गई। इसके बाद दोपहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर मंदिर परिसर में महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677