नन्हें बच्चे को गोद में लेकर हीरामति ने किया मतदान

कोरबा।मड़ई मतदान केन्द्र में अपने नन्हें बच्चे को गोद में लेकर मतदान के लिए आई महिला मतदाता श्रीमती हीरामति तिग्गा ने मतदान कर सभी को प्रेरित किया।

इसी प्रकार महिला मतदाता श्रीमती सावित्री, भगवती सहित अन्य मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया। उन्होंने लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते  हुए आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।