स्वच्छता महाअभियान का हुआ आगाज, वार्डों में चलाई गई मेगा स्वच्छता ड्राईव
कोरबा। नगर निगम कोरबा द्वारा वार्ड एवं बस्तियों की सम्पूर्ण रूप से सफाई किए जाने के मद्देनजर आज स्व‘छता का महाअभियान प्रारंभ किया गया। प्रथम दिन आज वार्ड 01 रामसागरपारा एवं वार्ड 29 पोड़ीबहार में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय इन वार्डो में पहुंचे तथा गली-गली, बस्ती-बस्ती पैदल भ्रमण कर वृहद पैमाने पर किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।
निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आज से स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। प्रथम दिन वार्ड 1 रामसागरपारा, मिशन रोड, पटेलपारा, रेलव क्रांसिंग रोड, सर्वमंगला रोड, ओव्हरब्रिज के नीचे बस्ती सहित अन्य विभिन्न मोहल्लों व पारों में स्व‘छता ड्राईव संचालित की गई। वार्ड 29 पोड़ीबहार राठौर, भगराशन गली, काली मंदिर रोड, चर्च रोड, आदर्शनगर, गणेश लाईन, मुक्तिधाम रोड, पोड़ीबहार खरमोरा रोड सहित अन्य अंदरूनी बस्तियों, मार्गो व सडक़ों में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित हुई।
इस अभियान के दौरान नाले एवं नालियों के ऊपर से स्लेब हटाकर उनकी सतह से सफाई, सडक़ किनारे जमी हुई धूल, मिट्टी, झाडिय़ों की सफाई, कचरे का त्वरित उठाव व परिवहन, कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउण्डर का छिडक़ाव आदि के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677