कोरबा। 25 हाथियों का दल कोरबा वन परिक्षेत्र के गेरांव जंगल पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के बीती रात अचानक यहां धमकने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, वहीं वन अमला भी सतर्क हो गया है।
हाथियों के क्षेत्र में आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकार व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही गेरांव व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया गया।
डिप्टी रेंजर केशरवानी ने बताया कि हाथियों ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी उत्पात की संभावना को देखते हुए अमला काफी सतर्क है। वर्तमान में हाथियों का दल स्योरमार जंगल के कक्ष क्रमांक 1028 में है। जिनकी निगरानी अमले द्वारा लगातार की जा रही है।
हाथियों का दल रात्रि में यहां पहुंचा है। इससे पहले यह दल कुदमुरा वन परिक्षेत्र के चचिया जंगल में विचरण कर रहा था। हाथियों ने आगे बढऩे से पूर्व यहां उत्पात मचाते हुए यहां दो ग्रामीणों के बाड़ी में लगे सब्जी के पौधों को तहस-नहस कर दिया जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
उधर करतला रेंज में भी आधा दर्जन हाथियों की उपस्थिति लंबे समय से बनी हुई है। हाथियों का यह दल पीडिया क्षेत्र में सक्रिय था लेकिन चार दिनों पूर्व केराकछार के जंगल में पहुंचकर डेरा डाल दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों का दल दिन भर जंगल में विश्राम करने के बाद रात में सक्रिय होता है और जंगल ही जंगल विचरण करते रहता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677