आयुक्त ने चौपाटी संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आपसी सहमति पर हुई चर्चा
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने गुरुवार को घंटाघर ओपन थियेटर मैदान स्थित चौपाटी संघ के पदाधिकारियों से कहा कि वे स्वेच्छा व सहमति से चौपाटी की शिफ्टिंग कर स्मृति उद्यान के पीछे मॉडल चौपाटी बनाने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर एक सर्वसुविधायुक्त मॉडल चौपाटी बनें, जहॉं पर खानपान की व्यवस्था के साथ पर्यटन, मनोरंजन, बच्चों के खेलकूद सहित अन्य विविध मनोरंजक सुविधाएं हों, साथ ही शहर में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले ठेले, गुमठियों को व्यवस्थापित कर शहर को भी व्यवस्थित किया जा सके।
नगर पालिक निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में चौपाटी संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि स्मृति उद्यान के पीछे पूर्व में बनाई गई चौपाटी को एक मॉडल स्वरूप दिया जाएगा, जहॉं पर ठेला संचालकों को स्थाई स्थल की उपलब्धता, पानी, बिजली, पर्याप्त आकर्षक रोशनी व्यवस्था, भव्य प्रवेशद्वार, पाथवे, ठेला लगाने वाले स्थल पर पेवरब्लाक, फाउंटेन, सेल्फी जोन, बच्चों के लिए खेल जोन व अन्य मनोरंजक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएगी तथा एक सर्वसुविधायुक्त फूडजोन का स्वरूप दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि इसकी पूरी कार्ययोजना बना ली गई है, जिस पर अमल करते हुए बड़े शहरों की तर्ज पर एक मॉडल चौपाटी बनाई जाएगी। बैठक में उपस्थित चौपाटी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे चौपाटी संघ के सभी सदस्यों की बैठक लेकर उनसे विचार विमर्श करेंगे तथा चौपाटी शिफ्टिंग में सभी की सहमति का प्रयास करते हुए प्रशासन को अवगत कराएंगे।
बैठक में चौपाटी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ-साथ अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, उप जोन प्रभारी सुमित गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक प्रिंस कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677