कोरबा। गुरु घासीदास बाबा की 268 वीं जयंती गुरु पर्व नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 पुरानी बस्ती आदिले चौक में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों के द्वारा गुरु को नमन करते उन हुए जैतखाम के समक्ष पूजा-अर्चना कर पालो जैत खाम में चढ़ाया गया।
कार्यक्रम में अतिथि मनीराम जांगड़े, मनीष शर्मा, यूआर महिलांगे, नारायण लाल कुर्रे, डॉ. जेके लहरे, आरडी भारद्वाज, टामेश अग्रवाल, भुवनेश्वर देवांगन, पुष्पा पात्रे, सीमा कुर्रे, श्याम बाई खूंटे सहित रवि खूंटे रहे। पुष्कर आदिले, योगेन्द्र आदिले, शुभम बंजारे भूपेन्द्र टन्डन, मनीष माहेश्वरी, देव प्रसाद कुर्रे, जगदीश खूंटे, बसन्त खुंटे, कामता आदिले, उत्तम आदिले, रिन्कु आदिले, विजय आदिले, हरिहर खूंटे, राजू आदिले, किरण खुंट, चन्द्रिका बंजारे, मदन आदिले, बृज बाई आदिले, अमोदहिन, शैल अंचल, अनुराधा अनंत, जीता कुर्रे, बबीता आदिले, सुषमा आदिले, रेखा आदिले, माधुरी आदिले कार्यक्रम में शामिल रहे।
कार्यक्रम में सुरीला पंथी पार्टी, राताखार और प्रीति पंथी पार्टी राताखार के साथ रायल पंथी पार्टी का आयोजन किया गया। उपस्थित सतनामी समाज के साथ ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677