कोरबा,कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले में रविवार की देर शाम सर्राफा व्यवसायी की हत्या उनके घर में कर देने का मामला अभी सुर्खियों में बने रहने के साथ व्यवसाईयों में भय उत्पन्न किए हुए है कि आज सोमवार रात करीब 8 बजे जिले के सीमांत इलाके में गोली चलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरबी के उप सरपंच अपने पांडे नामक साथी के साथ एक मोहल्ले में गए थे। वहां से दोनों अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हुए और जैसे ही मोटरसाइकिल को चालू कर उपसरपंच आगे की ओर बढ़ने लगा कि ठीक उसी समय पीछे की ओर से फटाका फूटने जैसी आवाज आई।
उप सरपंच ने सोचा कि बाइक से कोई पत्थर टकराया होगा और उत्सुकता वश जब पीछे की ओर देखा तो सह सवार साथी लहू लुहान नजर आया। उसके पीठ से खून बहता दिखा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायल को कटघोरा के अस्पताल लाया गया।
यहां प्रारंभिक उपचार के तत्काल बाद उच्च उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक के रीढ़ की हड्डी में गोली फंसे होने की बात डॉक्टर ने बताई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677