राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता

लेवल अप एमएमए अकादमी के 13 खिलाडिय़ो ने जीते पदक

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य ताईक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लेवल अप एमएमए एकेडमी से 13 खिलाड़ी कोच स्नेहा बंजारे एवं मैनेजर आयुष निराला के नेतृत्व में रवाना हुए थे।


जिला संघ के टेक्निकल डायरेक्टर स्नेहा बंजारे ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता जिला खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कोरबा जिले के सभी 13 खिलाडिय़ो ने मेडल्स जीते। इसमें से विजित खिलाड़ी हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 27 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक में अपना दमखम दिखायेंगे।

विजेताओं में प्रणव कुमार निर्मलकर स्वर्ण पदक, गोल्डी अग्रवाल रजत पदक, श्रद्धा मिश्रा, आर्या सेठी, रुचि यादव, स्वास्तिक जयसवाल, शिवांगी जायसवाल कांस्य पदक, के ऋषित, हृदय मंडल, तनुप्रिया कंवर ,अन्नपूर्णा उराव, अदिति कंवर, पंखुड़ी शामिल हैं।

अमेचर ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ कोरबा के अध्यक्ष अविनाश बंजारे उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, प्रेमराज बंजारे,सचिव देवाशीष कश्यप,ईशा सोनवानी,रानी मरकाम,आयुष निराला,मोहम्मद दानिश,ज़िला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफऱ कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग एवं नवप्रभा सेवा समिति अध्यक्ष कविता सोनी एवं अभिभावकों द्वारा  गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी गई।