मारपीट व गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

कोरबा । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी टंकी बस्ती में एक युवक से मारपीट व गुंडा गर्दी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनका जुलूस निकाला। मामूली सी बात को लेकर आरोपी गोलू और विजय ने पानी टंकी बस्ती में ही रहने वाले युवक की जमकर पिटाई की थी। जिसमें युवक को गंभीर चोटे आई थी।

पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आज पुलिस ने पानी टंकी बस्ती में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश यह कहते हुए चल रहे थे कि गुंडा गर्दी नहीं करेंगे, गुंडा गर्दी नहीं करेंगे।