जीपीएम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मधुर जैन और उसके सहयोगियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर क्रिकेट मैचों में सट्टा चलाने का संगठित अपराध किया था। पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, मधुर जैन अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करता था। आरोपी सट्टेबाजी के लिए फर्जी वेबसाइट राजरानी बुक तैयार की। जिसके बाद वह पिक्सआर्ट ऐप के जरिए आकर्षक पोस्टर बनाकर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करता था। उससे काफी लोग संपर्क में आकर सट्टे में जुड़ रहे थे।
ऑनलाइन सट्टा का करते थे संचालन
गिरोह ने फर्जी बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड का उपयोग कर लोगों से मोटी रकम भी वसूली थी। लंबे समय से पुलिस की निगरानी में रहने के बाद मधुर जैन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध भी कबूल कर लिया है। गिरोह की संपूर्ण गतिविधियों का खुलासा किया। मधुर जैन ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेजों और सिम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते थे।
कई महंगे मोबाइल फ़ोन बरामद
आरोपी स्काईएक्सचेंज डॉट कॉम जैसी बेटिंग साइट पर मास्टर आईडी बनाकर गिरोह का संचालन करता था। इसके अलावा उसने ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खाते भी खोले थे। साथ ही सिम कार्ड खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी मधुर जैन से वनप्लस 9 प्रो और आईफोन 14 प्रो मोबाइल फोन, एचपी लैपटॉप और एप्पल टैबलेट होने की बात स्वीकार की सभी सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने अब मामले का खुलासा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677