सभी के उत्थान के लिए काम कर रही है सरकार : देवांगन

विशिष्ट अतिथि नगर विधायक व उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश मनखे-मनखे एक समान वर्षों पहले दिया गया था जो आज साकार होता नजर आ रहा है।

छत्तीसगढ़ की सरकार भी प्रदेश के विकास को लेकर कार्य कर रही है। यहाँ की जमीन कम दर पर समाज को मिले इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी है और समाज के हित के लिए निर्णय का अनुरोध किया है। मंत्री श्री देवांगन ने सभी को गुरु पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है।


मुख्यमंत्री की घोषणा से गदगद सतनामी समाज
सतनामी समाज के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने कहा कि सतनाम प्रांगण में स्थित 8 एकड़ की भूमि शासन के द्वारा समाज को दिया गया है जिसकी राशि अधिक है, समाज आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है कि भू-आबंटन की राशि पटा सके।

भूमि आबंटन की प्रक्रिया को सरल कर 1 रुपए में भूमि आबंटन की मांग की जिसे नगर विधायक व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने आगे बढ़ाया। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए आबंटन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सतनामी समाज गदगद नजर आया।