गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री

सामुदायिक भवन का लोकार्पण व सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन देने सीएम की घोषणा

कोरबा। सतनाम प्रांगण ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज बाबा गुरुघासी दास की जयंती में जगह-जगह कार्यक्रम में शामिल होने का पुण्य अवसर मिल रहा है और यह भी सौभाग्य की बात है कि ऊर्जाधानी कोरबा से कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। समाज का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और समाज आगे बढ़ता रहे यही हमारी कामना है।


मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अभी एक साल पूरे हुए हैं और हम जनादेश परब मना रहे हैं। एक साल के कार्यकाल में जो भी वादा था उसे पूरा किया गया है। पीएम आवास का निर्माण, 3100 में धान खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 5500 प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी, 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये और पीएससी में गड़बड़ी की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए ट्राइबल हॉस्टल की सीट 200 कर दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि समाज को अभी शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढऩा होगा।

चांदी का मुकुट पहनाकर किया अभिनन्दन
सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया। महामाला, बाबा गुरु घासीदास के तैल्य चित्र सहित गुलाब के फूल भेंट किए गए। इस दौरान समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री साय को चाँदी का मुकुट पहनाकर अभिनन्दन किया।