कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाइवे मार्ग पर आज तडक़े ट्रक व ट्रेलर के बीच भिड़त हो जाने से चालक व परिचालक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा करने के साथ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग में आज सुबह 5 बजे के लगभग ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बिलासपुर की ओर जा रहे थे। घटना की वजह तेज गति से ओवर टेक के दौरान अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
इस घटना में ट्रेलर चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे,वहीं ट्रक का चालक सुरक्षित है। मृतकों में समीर व अमीर शामिल हैं जो झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के निवासी थे और यहां एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। वे आज सुबह कोयला भरकर रायपुर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
सूचना बाद मौके पर पाली पुलिस व 112 की टीम पहुंची जहाँ घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दूसरी तरफ घंटो मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर व हेल्पर की बॉडी को क्रेन व गैस कटर के माध्यम से निकाला गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत
एक अन्य घटना में मंगलवार की रात उरगा थाना के पास तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने सडक़ पर चल रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे को अंजाम देने के बाद अज्ञात भारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677