लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था : मोबाइल की रोशनी में कराया महिला का प्रसव, अस्पताल में नहीं है लाइट

कोरबा जिले से मोबइल की रोशनी में महिला का प्रसव कराने का मामला सामने आया है। पहाड़ी कोरवा महिला शनियारी बाई को प्रसव पीड़ा होने के बाद वह उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। जिसके बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने वाहन की बैटरी से कमरे में लाइट जलाकर महिला का प्रसव कराया। यहां के गांव में बिजली नहीं पहुंचने के कारण अस्पताल में भी लाइट की सुविधा नहीं है।


दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम पंचायत नकिया उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला है। जहां के अस्पताल में बिजली की व्यवस्था न होने के कारण मोबाइल की रोशनी में ही महिला का प्रसव करा दिया गया।

मामला सामने आने के बाद CMHO ने कहा कि, पूरे गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर हमारे 50 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया अभी भी जारी है। आगे उन्होंने कहा कि, जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।