श्रम मंत्री ने किया 25 लाख के कार्यों का भूमिपूजन
कोरबा। नगर विधायक और वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने वार्ड 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मैगजीनभांटा स्थित कच्चे नाला पर कलवर्ट और एप्रोच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री लखनलाल देवांगन ने कुल 25 लाख रूपये की लागत से होने वाले उपरोक्त कार्यों का भूमिपूजन किया। श्री देवांगन ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वॉर्ड से खरमोरा और दादरखुर्द वार्ड के रहवासियों की आवाजाही में पिछले कई वर्षों से परेशानी बनी हुई थी। कलवर्ट और एप्रोच रोड बनने के बाद लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह से मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा। हमारी कोशिश है कि सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ जल्द प्रारम्भ कराकर पूर्ण भी कराएं। इस अवसर पर पार्षद अब्दुल रहमान, सुकुंदी यादव, अजय गोंड़, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, सुमन सोनी, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव, डॉ राजेश राठौर, गुडिय़ा यादव, पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, चन्दन सिंह, रमा मिरि, गोपालाल राठिया, हेमंत चंद्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
0 4 वार्डों में 1 करोड़ के कार्यों की रखेंगे आधारशिला
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन रविवार को वार्ड 32 कोसाबाड़ी ओम फ्लेट्स के समीप सामुदायिक भवन में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में चार वार्डों में होने वाले सवा करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677