आयुक्त ने किया टीपी नगर व कोसाबाड़ी जोन के विभिन्न वार्डों का दौरा

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर रखें कड़ी नजर : पाण्डेय

कोरबा । आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के टीपी नगर व कोसाबाड़ी जोन के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। विकास कार्यों साफ-सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया तथा कामों की गुणवत्ता के परीक्षण के साथ ही साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने बुधवार को टीपी नगर जोन व कोसाबाड़ी जोन के विभिन्न वार्डों यथा वार्ड क्र. 23 कांशीनगर नूरी मस्जिद स्थित विभिन्न मोहल्लों में, वार्ड 32 रामपुर बस्ती, वार्ड 16 कोहडिय़ा बस्ती सहित अन्य वार्डों का अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान टीपी नगर स्थित क्षत्रिय राठौर समाज एवं कुर्मी राठौर समाज के सामुदायिक भवनों के विकास व उन्नयन कार्य का निरीक्षण।

ढोढ़ीपारा बस्ती में नाला निर्माण कार्य, वार्ड 20, वार्ड 33 व रवि डेयरी के पीछे सीसी रोड का निरीक्षण एवं कोहडिय़ा बस्ती में बीटी सडक़ डामरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से रूबरू होते हुए उनकी विभिन्न मांगों व समस्याओं से संबंधित विकास कार्यों को जाना।

इस दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर एके शर्मा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, उप अभियंता विनोद गोंड़, सोमनाथ डेहरे, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।