कोरबा। अजब-गजब नमूनों के चक्कर में भी कोरबा सुर्खियां बटोर रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने इस सिलसिले में उस बाइक को जब्त किया है जिसमें सलमान सिरफिरा लिखा हुआ था। एक युवती इसकी सवारी कर रही थी जो हादसे में जख्मी हो गई। युवक उसे छोडक़र फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
घटना पिछली रात यहां के ओपन थिएटर क्षेत्र में हुई। नमूना टाइप की बाइक को एक युवक चला रहा था और पीछे एक युवती सवार थी। यहां-वहां चक्कर लगाने के दौरान उन्होंने नजारे देखे। इस दरम्यान गड़बड़ी हुई। चालक की लापरवाही से एक राहगीर चपेट में आ गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइकर्स को धुनने की योजना बनाई लेकिन वह भाग खड़ा हुआ।
इस घटना की बड़ी कीमत युवती को चुकानी पड़ी। उसके पैर में चोट आई है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस यहां पहुंची और आवश्यक पूछताछ करने के साथ बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बाइक रंग-ढंग और उसके साइड में सलमान सिरफिरा लिखे होने से समझा जा रहा है कि कोई छपरी इसका उपयोग कर रहा था।
मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत पुलिस पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस ने कहा कि अब फिर से अभियान शुरू करने के साथ ऐसे मामलों में संज्ञान लिया जाएगा ताकि अनहोने के ग्राफ को कम किया जा सके।
प्रेस लिखी गाडिय़ों में बढ़ोत्तरी
जानकारी मिली है कि पुलिस आगामी दिनों में उन गाडिय़ों को लेकर ऑपरेशन शुरू कर सकती है जिनमें प्रेस लिखा हुआ है। इस तरह की शिकायतें पहुंच रही है कि इस प्रकार के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। इनमें वास्तविकता क्या है, पुलिस इसकी भी जांच कर सकती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677