कोरबा । ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा को चाकू दिखाकर छेड़छाड़ करने वाले रिश्तेदार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक पीड़िता द्वारा 14 नवंबर को एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है कि करीबन 1 वर्ष पूर्व माह अक्टूबर 2023 में पीड़िता अपने एक रिस्तेदार दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष, पीपरपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी के पास ट्युशन पढ़ने जाया करती थी उस दौरान आरोपी दयाल केंवट के द्वारा पीड़िता के गले में चाकू रखकर जान से मारने का भय दिखाकर विडियो बना लिया था एवं जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया था।
मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 700 / 2024 धारा 354,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था।
जिसपर चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे के द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपी दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष, को गिरफ्तार कर मोबाईल फोन व चाकू जप्त किया गया। वैधानिक कार्यवाही के बाद आरोपी को आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677