स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित
कोरबा। संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मेडिकल कॉलेज में छात्रों एवं मरीजों हेतु सुविधाएं विकसित करने के संबंध में बिंदुओं पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में नियमावली में एकरूपता हेतु मॉडल स्वशासी सोसायटी प्रारूप के नियमावली में संशोधन के संबंध में प्रबंधकारिणी समिति के समक्ष साधारण सभा समिति, प्रबंधकारिणी समिति, वित्त समिति के सदस्यों एवं उनके कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिसके अनुसार आकस्मिक जरूरत अनुसार प्रबंध कारिणी समिति द्वारा 2 करोड़ एवं वित्त समिति द्वारा 10 लाख तक राशि अनुमोदित किया जा सकता है।
प्रबंधकारिणी समिति का सदस्य सचिव डीन के स्थान पर अस्पताल अधीक्षक को नामित किया गया है। प्रबंधकारिणी समिति में पूर्व में 5 समिति सदस्य के स्थान पर अब 14 सदस्य नामित किया गया है।
चिकित्सा महाविद्यालय में 5 विभाग-जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, निश्चेतना विभाग में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति दी गई।
इस अवसर पर संचालक चिकित्सा शिक्षा छग शासन डॉ. यूएस पैंकरा, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. रंजना सिंह आर्या, कलेक्टर प्रतिनिधि दिनेश कुमार नाग, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. गोपाल सिंह कंवर, सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी व उप अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. दुर्गाशंकर पटेल उपस्थित थीं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677