जांजगीर । अवैध शराब बिक्री करने का दबाव बनाकर कमीशन की मांग करने से परेशान होकर युवक अनिल खूंटे ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अनिल खूंटे ने चांपा थाने में पदस्थ पेट्रोलिंग आरक्षक शंकर सिंह राजपूत और माखन साहू पर आरोप लगाया है।
अनिल खूंटे ड्राइवरी का काम करता है। उसने शिकायत में बताया कि आरक्षक शंकर सिंह राजपूत से मुलाकात हुई थी, जिसने अवैध रूप से शराब बेचने की सलाह दी और कहने लगा कि वह किसी तरह से नहीं फंसाएगा। चांपा थाने में उसका आदमी है और वह खुद चांपा थाने में पदस्थ है। थाना प्रभारी से उसका अच्छा संबंध है।
केवल शराब बेचकर कमीशन देने की बात कही। इसमें उसने कमीशन के तीन हजार रुपये फोनपे के माध्यम से पूनम सिंह राजपूत के खाते में ट्रांसफर शंकर सिंह राजपूत के कहने पर 27 फरवरी 2024 को कर दिए।
इसके बाद उसे फरवरी से अगस्त माह तक 70 हजार रुपये नकद और अंग्रेजी शराब दुकान में दो हजार रुपये प्रतिमाह का दिए। इसके बाद भी शाम को आकर आरक्षक शंकर सिंह राजपूत आकर कहता कि शराब नहीं बेचोगे तो पूरे परिवार को किसी अन्य प्रकरण में फंसाकर जेल भेज दूंगा।
थाना प्रभारी से अच्छी पकड़ है। किसी भी जगह गांजा, कोरेक्स जैसे अन्य नशीली पदार्थ में फंसाकर 10 वर्षों की सजा दिलाने की धमकी दी। पूरे परिवार में भय का माहौल है और घर से निकल नहीं पा रहे हैं।
युवक ने गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई की और पैसे लेने की बात कही जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677