जशपुर। कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला में हुये लूट के दौरान हुई हत्या के केश को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाया आपको बता दे कि अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने पुलिस ने 15 गांव के जंगल छान डाले, साथ ही क्षेत्र के 11 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा के भी फूटेज चेक किये गए।
कुख्यात दूसरे आरोपी की तलाश जारी
विगत दिनों में जेल से छूटे हुये आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुख्यात आरोपी रवि उरांव के संबंध में जानकारी पुलिस को मिली जिसमें मुखबीर से मिली सूचना मिलने पर सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों के सारे डाॅट को कनेक्ट करते हुये पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया और घटना में शामिल 2 मुख्य आरोपी में से 1 रातूराम पुलिस के गिरफ्त में दूसरा कुख्यात फरार रवि उरांव की सरगर्मी से पता-तलाश जारी है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 309(5), 332 (ख), 109, 103 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा कार्यवाही में शामिल अधिकारी, कर्मचारी के लिये नगद ईनाम की घोषणा की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677