बदमाश ने चार पहिया वाहन में लगाई आग, पुलिस से नाराज दर्री रोड कोरबा के व्यवसायियों ने किया चक्काजाम

कोरबा । दर्री रोड़ स्थित एक प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी संचालक के चार पहिया वाहन को एक युवक ने आग के हवाले कर दिया। इसके बाद हथियार लेकर लोगों को डराने- धमकाने लगा। शिकायत के बाद कोतवाली से पुलिस नहीं पहुंची। नाराज व्यवसायियों ने मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस हरकत में आई और आरोपित को गिरफ्तार किया।

कोतवाली अंतर्गत दर्री रोड में कई दुकान संचालक का आवास व दुकान है। उनके वाहन ओवहरब्रिज के नीचे खाली जगह में खड़े रहते हैं। इसी मार्ग में अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की भी दुकान व मकान है। उनका चार पहिया वाहन समेत अन्य व्यवसायियों के भी वाहन ओवहरब्रिज के नीचे खड़े रहते है। यहां अक्सर रात में शराबियों का जमघट लगता है और हो- हल्ला गाली-गलौच करते हुए हंगामा करते रहते हैं।

मंगलवार धनतेरस की रात कुछ लोग हंगामा करते हुए गाली गलौच कर रहे थे, तब क्षेत्र के व्यवसायियों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी थी, पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान हंगामा करते हुए एक बदमाश ने एक कार में तोड़ फोड़ कर दी।

समझाइश दिए जाने पर वह उल्टा डराने धमकाने लगा। इस बीच रात 1.30 बजे अविनाश प्रिंटर्स के वाहन में आग लगा दी गई। इससे व्यवसायी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।

हेमंत अग्रवाल ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, तब 45 मिनट बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक कार काफी जल चुकी थी, वहीं बगल में खड़ी कार भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई। अन्य वाहनों को हटाने से अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सकी।

इस घटना से नाराज व्यवसायियों एकजूट होकर मुख्य मार्ग में पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। इससे आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन देख पुलिस हरकत में आई और आरोपित युवक को गिरफ्तार किया।

इसके बाद व्यवसायी शांत हुए और बाद में 24 घंटा सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग किए जाने संबंधित ज्ञापन सौंपा। कोतवाली पुलिस द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने से नाराज व्यवसायियों ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की ।