कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने ठेका कर्मचारियों के बोनस पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही ठेका मजदूरों को 8.33 फीसदी राशि बोनस का रास्ता साफ हो गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को कोल इंडिया बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए। इसमें ठेका कर्मचारियों के बोनस का भुगतान भी शामिल है। बताया जाता है कि बोर्ड के निर्णय के बाद कोल इंडिया की ओर से ठेका कर्मचारियों को बोनस भुगतान करने से संबंधित आदेश 26 अक्टूबर की शाम जारी किया गया।
गौरतलब है कि कोल इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों के बोनस पर चर्चा करने 29 सितंबर को नई दिल्ली में जेबीसीसीआई की मानकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नियमित कर्मचारियों को परफार्मेंस लिंक (पीएलआर) के साथ-साथ ठेका मजदूरों को उनके मूल वेतन का 8.33 फीसदी बोनस देने पर सहमति बनी थी।
बैठक के बाद कोल इंडिया ने नियमित कर्मचारियों को पीएलआर भुगतान को लेकर सर्कुलर जारी किया था लेकिन ठेका कर्मचारियों को लेकर कोल इंडिया की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई सर्कुलर नहीं आया। बोनस के इंतजार में दहशरा निकल गया लेकिन उन्हें बोनस भुगतान नहीं हुआ।
इस बीच एसईसीएल सहित कोल इंडिया की अलग-अलग अनुषांगिक कंपनियों के ठेका मजदूरों ने धरना प्रदर्शन शुरु किया। इससे खनन का कार्य भी प्रभावित हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677