रायपुर । मोतियाबिंद आपरेशन में लापरवाही मामले में राज्य सरकार ने महिला डाक्टर को सस्पेंड कर दिया है। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में पोस्टेड डॉ गीता नेताम ने 20 मरीजों की आंखों का मोतियाबिंद आपरेशन किया था। मोतियाबिंद आपरेशन के बाद 10 मरीजों की आंखों में इंफेक्शन हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को मेकाहारा में भर्ती कराया गया।
आज खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अच्छे इलाज के निर्देश दिये। इधर राज्य सरकार ने इस मामले में डॉ गीता नेताम को प्रथम दृष्टिया मामले में दोषी पाया है। डॉ गीता नेताम को दंतेवाड़ा सीएमएचओ कार्यालय में अटैच किया गया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को अपनी आंखें तक गंवानी पड़ सकती थी। हालांकि समय रहते मामले की जानकारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को मिली।
जिसके बाद आनन-फानन में नेत्र रोगियों को राजधानी रायपुर और मेकाज पहुंचाया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 20 नेत्र रोगियों की सर्जरी की गई थी।इस सर्जरी के अगले दिन के बाद ही रोगियों को आंखों में काफी परेशानी होने लगी।
रोगियों ने इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी। इधर अस्पताल प्रबंधन ने 10 रोगियों को हो रही परेशानी के बीच भी इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी और न ही उनके रोग दूर करने की दिशा में कोई प्रयास किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677