छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (आरक्षी) जीडी/ट्रेड/ड्राइवर भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट घोषित कर दी है। पीईटी और पीएसटी परीक्षा का आयोजन 16 नंवबर 2024 से किया जाएगा। ये परीक्षाएं राज्य के रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में होंगी। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जारी किया गया है।
4 नवंबर को आएगा एडमिट कार्ड
भर्ती प्रक्रिया के पहले फेज में फिजिकल टेस्ट होगा और इसमें सफल अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस कांस्टेबल के कुल 5967 खाली पदों को भरा जाएगा। शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षण व डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शामिल होने के लिए आवदकों को एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी किया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
वहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 341 पदों पर भर्तियों के लिए आयोग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।
क्या होनी चाहिए कद काठी
पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो। महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो।
पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो। फुलाकर 86 सेमी हो।
फिजिकल टेस्ट
लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़-100 अंक
लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी।
ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल
सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर CG Police Constable PET डेट के लिंक पर क्लिक करें।
एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब शेड्यूल चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677