कोरबा। किराए के मकान में युवक की फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है । घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर बालको पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है।मृतक की पहचान प्रसनजीत सरकार उम्र (25 वर्ष) के रूप में हुई है। युवक बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का निवासी था। युवक राज मिस्त्री का काम करने कोरबा आया था। एक सप्ताह पहले ही रूमगरा बस्ती में एक मकान में किराए से रहने आया था।
रविवार की शाम काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक का कमरा बंद मिला तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो युवक की शव फंदे से लटक रहा था। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। वहीं इस घटना जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677