कोरबा। शराब के नशे में विवाद होने पर पिता की हत्या का प्रयास करने वाले पुत्र को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी गुल्जार खान पिता स्व. रमजान खान 42 वर्ष निवासी मुड़ापार रवि स्वीट्स के पीछे चौकी मानिकपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो पुत्रों में बड़ा अरमान उर्फ मुंडा हैं उसके बाद सलमान खान है। अरमान खान उर्फ मुंडा आदतन शराबी है जो अक्सर शराब के नशे में वाद-विवाद करते रहता है।
16 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे के आसपास शराब के नशे में मोहल्ले में गाली-गलौच कर रहा था, जिसे पिता ने गाली-गलौच करने के लिए मना किया तो वह शराब के नशे में बेटे ने, तुम कौन होते हो मना करने वाले की बात कहते हुए जान सहित मारने की नीयत से अपने हाथ में रखे स्टील के गिलास से सिर में प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे पिता का सिर फट गया।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी पुत्र अरमान खान उर्फ मुंडा को फरार होने के पूर्व मुड़ापार बाजार पसरा के पास पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त स्टील का गिलास जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677