आत्मानंद स्कूलों में जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी
कोरबा। जिले के आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए प्राचार्यों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है जिसमें 155 शिक्षकों की कमी पाई गई। जिसका प्रारुप बनाकर शासन को भेज दिया गया। शीघ्र ही इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। ये रिक्त पद संविदा नियुक्ति के रूप में की जाएगी।
आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर बराबर शिकायतें आ रही थी। यहां तक कि पसान स्थित आत्मानंद स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने स्वयं आकर कलेक्टर से शिक्षकों की कमी को लेकर शिकायत की थी। जिसे देखते हुए 155 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
उधर आत्मानंद स्कूलों के अलावा सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी को लेकर शिकायतें आ रही थी। इस मामले में भी अब शिक्षा विभाग ने कवायद शुरु कर दी है। शिक्षा विभाग उन सरकारी स्कूलों की लिस्ट बना ली है जहां अतिशेष शिक्षक हैं उन शिक्षकों को वहां भेजा जाएगा जहां शिक्षकों की कमी है। माना जा रहा है कि यह कार्यवाही विभाग इस माह के अंत तक पूरी कर लेगा।
आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती लंबे समय से लटकी हुई है, जिसके कारण विद्यार्थियों का अध्यापन प्रभावित हो रहा है। खासकर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से बच्चों का पाठ्यक्रम भी पिछड़ रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677