बिलासपुर । बिल्हा रेलवे स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर दूर दगोरी स्टेशन के आगे स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार को एक गंभीर हादसा हुआ। शिवनाथ नदी के ऊपर बने इस ब्रिज पर ट्रेन के सफर के दौरान एक 25 वर्षीय युवक, जो ट्रेन के गेट पर खड़ा था, अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक का एक पैर कट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान सरकंडा निवासी संजय देवांगन पिता फागुराम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। बिल्हा पुलिस ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि ट्रेन में सफर करते समय दरवाजे के पास खड़े होना अत्यंत खतरनाक हो सकता है।
इस तरह के हादसों से बचने के लिए यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए। इस घटना ने एक बार फिर ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। यात्रियों को हमेशा अपने सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677