न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र पार्थ ने स्वीमिंग चैम्पियनशिप में जीता पदक

कोरबा । न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने भुवनेश्वर में आयोजित सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में एक सिल्वर मेडल और दो कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल सहित जिले का नाम रौशन किया है।

11 से 14 अक्टूबर तक किट्स इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप 2024 में न्यू ऐरा प्रोगे्रसिव स्कूल के छात्र पार्थ श्रीवास्तव अपने चारों इवेंट 15 सौ मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, 200 मीटर फ्री स्टाइल और 4 सौ फ्री स्टाइल में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल, असम, उड़ीसा, मणिपुर तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश से बाहर के सीबीएसई स्कूल कतर शारजाह, दुबई, दोहा आदि देशों से भी तैराकों ने हिस्सा लिया था।

लगभग 2400 से अधिक तैराकों ने हिस्सा लिए थे जिसमें जिलेे के न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक सिल्वर और दो कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल और नगर को गौरवान्वित किया है।

प्रदेश से सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग में मेडल प्राप्त करने वाले पार्थ अकेले स्वीमर हैं। इससे पूर्व पार्थ ने राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में अपने तीनों इवेंट्स में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राजकोट में होने वाले 67वां स्कूल नेशनल गेम्स में चयन हुए हैं।

पार्थ श्रीवास्तव के बड़े भाई प्रसंग श्रीवास्तव भी एक अच्छे तैराक हैं जो कि स्पोर्ट्स कोटा में एमबीए की पढ़ाई गुडग़ांव में कर रहे हैं।