देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नवमीं तिथि पर मां को देंगे विदाई

महाअष्टमी पर हुई महागौरी की विशेष आराधना

कोरबा। गुरुवार को महाअष्टमी पर महागौरी की विशेष पूजा-आराधना की गई। सुबह से ही पंडालों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सप्तमी और अष्टमी तिथि पर मंदिरों में अनेक भक्तगण अपने घर से मंदिर की दूरी कर नापते हुए (लोट मारकर) तय किए। कल नवमीं तिथि पर अनेक स्थानों में मां को विदाई देने के साथ जंवारा कलश का भी विसर्जन परंपरागत ढंग से कर दिया जाएगा। आज श्री गुजराती समाज के डीडीएम रोड स्थित भवन में महाअष्टमी का हवन किया गया।


नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान कलश स्थापना, अष्टमी तिथि, नवमीं तिथि, कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर कई तरह का शुभ संयोग बना हुआ है। आठवें दिन अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजा-उपासना की गई।

मान्यता के अनुसार मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी का स्वरूप अत्यंत उज्जवल और श्वेत वस्त्र धारण किए हुए होता है। नवरात्रि के नौवें दिन नवमीं तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस दिन व्रत रखते हुए मां की पूजा-उपासना की जाएगी और नवमी तिथि पर भी कन्या पूजन किया जाएगा।

नवमीं तिथि पर भी हवन-पूजन की विधि संपन्न कराई जाएगी और इसके साथ ही नवरात्रि पर्व का समापन होगा। मंदिरों में जहां बोए गए जंवारा को विसर्जित किया जाएगा वहीं विजयदशमीं के बाद विराजित प्रतिमाओं के विर्सजन का सिलसिला शुरू होगा।